Maharajganj News : शाम ढलते ही टकराईं दो बाइकें, चीख-पुकार से दहला परतावल मार्ग, 5 घायल
03-Jan-2026
Total Views |
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर बभनौली के पास शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया। दो लोगों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। तीन लोगों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले के रौनापार निवासी बृजेश साहनी (28) अपनी बहन पूनम देवी (35) व बहनोई राजन साहनी (38) निवासी बेलीपार गोरखपुर को लेकर शुक्रवार को कुशीनगर जिले के कप्तानगंज की तरफ से महराजगंज के परतावल की तरफ जा रहे थे। अभी वह बभनौली के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बाइक सवार से टक्कर हो गई। टक्कर में पहले बाइक सवारों के अलावा दूसरे बाइक पर सवार उपेंद्र सिंह (40), राधेश्याम शर्मा (60) निवासी बभनौली गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया। बृजेश साहनी व राधेश्याम शर्मा की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।