Maharajganj News : इंदौर जैसी त्रासदी का खतरा ! नालों से गुजर रही पाइपलाइन, क्या महराजगंज का पानी सच में सुरक्षित है

    04-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। हाल ही में इंदौर में दूषित जलापूर्ति से 15 लोगों की मौत वाली घटना के बाद शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। जनपद में भी शहर में पाइप लाइन गंदे नालों से होकर गुजर रही है। यह अगर कहीं लीक हो गई तो दूषित जल सीधे घरों में पहुंचेगा।

शहर के अलग अलग क्षेत्र में पाइप लाइन की पड़ताल की गई तो हकीकत सामने आ गई। गंदे स्थानों से होकर गुजरी पाइप लाइन से शुद्ध जल मिलना कितना संभव है, इसका अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है। जनपद के जिम्मेदारों को भी इंदौर की घटना से सबक लेने की जरूरत है।

शनिवार को टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में निकली। पड़ताल में पता चला कि ज्यादातर लोग पानी खरीदकर पीते हैं। तमाम लोगों के घरों में आरओ मशीन लगी है। जो लोग शुद्ध पेयजल के लिए रकम खर्च नहीं सकते हैं, वे ही मजबूरी में नगर पालिका के आपूर्ति का पानी पीते हैं।


इनमें भी ज्यादातर लोग सुविधा होने पर पानी खरीद लेते हैं। सेहत को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहता है। हालांकि लोगों का कहना है कि नगर पालिका शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करता है लेकिन यह शुद्ध पेयजल घर तक शुद्ध पहुंचे, इसकी गारंटी नहीं है।

नेहरू नगर स्थित कांशीराम आवास में पाइप में जंग लगा हुआ दिखा। इसी पाइप से पानी की आपूर्ति होती है। यहीं मिले मोहन कहने लगे की पानी शुद्ध होगा, इसके बारे में कुछ नहीं जा सकता। रुपये होते हैं तो आरओ का पानी खरीद लिया जाता है, नहीं तो वही पानी पीना पड़ता है। पाइप लाइन गंदे जगहों से होकर गुजरती है। कहीं लीक हो जाए तो पानी की शुद्धता कैसे बनी रहेगी।

सिंचाई कॉलोनी स्थित एनएच की नाली से होकर पाइप लाइन गुजरा हुआ है। नाली की दुर्गंंध के कारण यहां खड़ा रहना भी मुश्किल है। रास्ते से गुजर रहे जितेंद्र प्रसाद कहने लगे कि काफी लंबे समय से पाइप लाइन गंदे जगहों से गुजरी हुई है। कुछ जगहों पर पुरानी पाइप है। अक्सर लीक होती रहती है लेकिन इससे किसी को मतलब नहीं है।

ज्ञानदीप ने बताया कि पानी की शुद्धता को बनाए रखने के लिए कारगर प्रयास की जरूरत है। पाइप लाइन की जांच समय-समय पर होती रहनी चाहिए। घटना के बाद ही जिम्मेदारों की नींद खुलती है।