महराजगंज| सोमवार को सिसवा बाजार को तहसील बनाने की मांग को लेकर नगर के व्यापारियों ने पूर्ण बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
सुबह से ही स्टेट चौक, रेलवे स्टेशन, गोल मार्केट, फल मंडी, कपड़ा व सब्जी मंडी सहित सभी बाजारों में दुकानें बंद रहीं और सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया व समर्थन की अपील की।
जुलूस रामजानकी मंदिर चौराहे से अमरपुरवा, गोपालनगर, रोडवेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन होते हुए फल मंडी पहुंचा।
इस दौरान अध्यक्ष शिबू खान, अश्वनी रौनियार, प्रमोद जायसवाल, हरि भालोटिया, मनोज सोनी, दिनेश सोनी उपस्थित रहे।