Maharajganj News : रात के सन्नाटे में टूटा मेडिकल स्टोर का ताला ! इतनी नकदी लेकर चोर फरार
06-Jan-2026
Total Views |
फरेंदा। आनंदनगर कस्बे के मिल गेट के पास रविवार रात चोरों ने बेखौफ होकर एक मेडिकल स्टोर को निशाना बना लिया। कस्बे के मिल गेट के करीब एक मेडिकल स्टोर में रविवार की रात ताला तोड़ कर चोर 35,000 नकद उठा ले गए। सुबह दुकानदार को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस तहरीर के अनुसार कार्रवाई कर रही है। फरेंदा क्षेत्र के छितही बुजुर्ग निवासी उमेश चंद यादव कस्बे के मिल गेट के करीब महिमा मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान संचालित करते हैं। पीड़ित ने बताया कि रविवार को दिन में दुकान बंद कर शाम को घर चला गया।
सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा मिला। दुकान के अंदर काउंटर में रखा 35 हजार रुपया गायब था। उसके बाद सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर बगल में लगे सीसीटीवी की जांच करने में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।