Maharajganj News : न्याय की तलाश में घायल चालक, अदालत की चौखट पर जाकर खुली FIR की राह
06-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक चालक को जब महीनों तक थाने से इंसाफ नहीं मिला, तो आखिरकार न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। जिले में सड़क दुर्घटना के शिकार राजेश पटेल ने पुलिस की कथित लापरवाही के खिलाफ फरेंदा के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की। न्यायालय के आदेश पर मई 2025 में हुई दुर्घटना के मामले में चालक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
ग्राम कोट कम्हरिया के निवासी राजेश पटेल (36 वर्षीय) पेशे से चालक हैं। उन्होंने अपनी याचिका में बताया कि 27 मई 2025 को शाम करीब 6:30 बजे उनकी कार बोकवा के पास खराब हो गई। कार को ठीक कराने के लिए वे बाइक से मिस्त्री बुलाने जा रहे थे। मोहनापुर पहुंचते ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ई रिक्शा के चालक ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजेश को गंभीर चोटें आईं। मोहनापुर में प्राथमिक उपचार कराने के बाद राजेश पटेल को 28 मई 2025 को गोरखपुर के फ्रैक्चर क्लीनिक, असुरन में भर्ती कराया गया।
यहां उनका इलाज महीनों तक चला और अभी भी जारी है। राजेश पटेल ने बताया कि उन्होंने 5 जून 2025 को थाना पुरंदरपुर में घटना की सूचना दी लेकिन दरोगा ने कहा कि पहले ठीक हो जाओ फिर रिपोर्ट लिखेंगे। राजेश पटेल ने उनकी सलाह मानी और घर लौट आए।
जब राजेश पटेल की तबीयत में सुधार हुआ और वे चलने-फिरने लायक हुए तो 5 अक्तूबर 2025 को दोबारा थाने गए। लेकिन इस बार दरोगा ने यह कहकर भगा दिया कि अब बहुत देर हो चुकी है कुछ नहीं होगा। पुलिस की इस उदासीनता से निराश पटेल ने पंजीकृत डाक से पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेजी लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महीनों इंतजार करने के बाद, मजबूरन फरेंदा के न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में याचिका दायर की। याचिका के तहत, उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत थाना पुरंदरपुर को निर्देश देने की मांग की है कि ई रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जाए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर ई रिक्शा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।