Maharajganj News : रील के चक्कर में सड़क पर मौत का न्योता! स्टंटबाजी से थर्रा रहा महराजगंज

    06-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील वीडियो बनाने की होड़ में यूथ अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान खतरे में डाल रहे हैं। बाइक स्टंटबाज एक वीडियो पर महज कुछ लाइक के चक्कर में दुर्घटना को नेवता दे रहे हैं। हालांकि यातायात पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई भी कर रही है। फिर भी स्टंटबाजों पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रहा है।

सड़कों पर स्टंटबाजी के शौक से न सिर्फ चालक का जीवन खतरे में पड़ रहा है बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी परेशानी बढ़ जा रही है। कार्रवाई की बात करें तो बीते माह यातायात पुलिस ने आठ वाहनों पर स्टंटबाजी के लिए 5-5 हजार रुपये की दर से 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ-साथ तीन वाहन सीज किए हैं। वहीं सात का विभिन्न धाराओं में चालान किया हैं। लेकिन इसका प्रभाव जनवरी में नहीं दिख रहा है और स्टंटबाजों के स्टंट पर अंकुश नहीं है।

गोरखपुर फरेंदा हाईवे पर पकड़ी से केएमसी मेडिकल कॉलेज के बीच की दूरी सीमित है लेकिन यह दायरा स्टंट के शौकीनों का अड्डा है। यहां एक साथ कई बाइक सवार कलाबाजी करते हुए रील बनाते दिख जाते हैं। इसी प्रकार चौक रोड पर झंझनपुर प्राकृतिक छटा से भरा लुक देने के चलते युवाओं की पसंद का क्षेत्र बनता जा रहा है।


इन दोनों स्थानों के अलावा तहसील क्षेत्रों के पुल स्टंट क्षेत्र बनते जा रहे हैं। मार्ग के इन हिस्सों को पार करने से पहले सड़क के अन्य यात्रियों को सतर्क रहना पड़ता है। क्योंकि सामने से कब बाइक लहराते स्टंट शौकीन मिल जाएं कहा नहीं जा सकता।

यातायात इंस्पेक्टर अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क पर स्टंट करने से युवा खुद की जान तो जोखिम में डालते ही हैं, सामने से आने वाले वाहन चालक भी अनियंत्रित होकर दुर्घटना की आशंका बढ़ा लेते हैं। दिसम्बर 2025 में स्टंटबाजी करने वाले आठ बाइक सवारों से 40 हजार जुर्माना लगाया गया तो सात बाइक सवारों के खिलाफ यातायात अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। तीन बाइक सीज भी किए गए। इसके बावजूद युवा स्टंट का शौक नहीं छोड़ रहे।