Maharajganj News : 32.50 लाख की सड़क पर अटक गया बिजली का पोल! वार्डवासियों ने ठप कराया निर्माण कार्य

    07-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। नगर पालिका परिषद के सिविल लाइन वार्ड में डूडा विभाग की ओर से सीसी सड़क निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को 32.50 लाख रुपये की लागत से बन रही इस सड़क में बाधा बन रहे विद्युत पोल को शिफ्ट करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य ठप कर दिया।


सभासद सदरे आलम के नेतृत्व में एकत्रित वार्डवासियों ने कहा कि पोल हटाए बिना सड़क निर्माण करना व्यर्थ है और इससे भविष्य में समस्याएं बढ़ेंगी। सभासद ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग और डूडा को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही पोल शिफ्टिंग का कार्य शुरू हुआ।

वार्डवासियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक विद्य ुत पोल को स्थानांतरित नहीं किया जाता, तब तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। इस दौरान कृष्ण बिहारी लाल श्रीवास्तव, डॉ. एल बी प्रसाद, बृजेश कुमार, अम्बिश त्रिपाठी, गोरख नाथ भारती, बुद्ध नारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।