Maharajganj News : 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हुआ मेडिकल स्टोर से चोरी करने वाला आरोपी
07-Jan-2026
Total Views |
फरेंदा। कस्बे के मिल गेट के पास रविवार की रात महिमा मेडिकल स्टोर से चोरी की घटना का पुलिस ने तेज़ी से खुलासा कर दिया है। स्टोर से 35,000 रुपये चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार राय ने बताया कि छितही बुर्जुग निवासी व मेडिकल स्टोर के संचालक उमेश चंद यादव की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी।
सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरी करने वाले अभियुक्त नीरज उर्फ भुअर निवासी लेदवा को मंगलवार दिन में करीब 12:40 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से चोरी किए रुपये में से 17,100 रुपये व घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।