Maharajganj News : देर रात की साजिश हुई बेनकाब! बेलहिया से दबोचा गया युवक, घर से निकला ये सामान

    07-Jan-2026
Total Views |

सोनौली। भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली बॉर्डर क्षेत्र में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है सोनौली बॉर्डर से सटे बेलहिया कस्बे से एक युवक को नारकोटिक्स विभाग भैरहवा और बेलहिया पुलिस की संयुक्त टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक के बताए गए पते पर छापेमारी कर करीब टीम ने 55 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया।

डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि सोमवार की देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा कार्यालय भैरहवा और जिला पुलिस कार्यालय रूपन्देही की संयुक्त पुलिस टीम ने रूपन्देही जिले के मायादेवी ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड संख्या 3 के निवासी दीपेंद्र चाई (24) को हिरासत में लिया।


युवक संदिग्ध रूप से सिद्धार्थनगर नगरपालिका, वार्ड संख्या 1, बेलहिया में घूम रहा था। पूछताछ में पता चला कि उसने रूपन्देही जिले के मायादेवी ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड संख्या 3 स्थित अपने घर के कमरे में ब्राउन शुगर नामक मादक पदार्थ छिपा रखा है।

दीपेंद्र चाई के घर की तलाशी के दौरान 55 ग्राम ब्राउन शुगर और एक डिजिटल तराजू बरामद किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।