Maharajganj News : सीट के नीचे छिपा था 25 लाख का राज! सोनौली बॉर्डर पर लग्जरी कार से बरामद हुई ये चमकीली चीज़

    08-Jan-2026
Total Views |

Maharajganj News :
महराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर कस्टम विभाग ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लग्जरी कार से अवैध रूप से तस्करी की जा रही करीब 10 किलोग्राम चांदी जब्त की है। इस मामले में दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 25 लाख 69 हजार 743 रुपए बताई जा रही है।

कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नियमित जांच के दौरान की गई। सोनौली बॉर्डर के पास एक नेपाल नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए टीम ने उसे रोका। तलाशी लेने पर कार की सीट के नीचे बने एक विशेष गुप्त स्लाइड से चांदी के कतरन बरामद हुए। तस्करों ने चांदी को बेहद शातिर तरीके से छिपाया था ताकि सीमा पार ले जाते समय किसी को शक न हो।


प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी भारत से चांदी की अवैध तस्करी कर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहे थे। बरामद चांदी कतरन के रूप में थी, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इसे गलाकर या किसी अन्य रूप में बेचने की योजना थी। कस्टम विभाग ने तत्काल दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और चांदी जब्त कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी सुनियोजित तरीके से की जा रही थी। उन्होंने किसी बड़े गिरोह की संलिप्तता से इनकार नहीं किया है। फिलहाल, कस्टम विभाग गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रहा है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इस बड़ी कार्रवाई से भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है। कस्टम विभाग ने स्पष्ट किया है कि सीमा पर निगरानी और कड़ी की जाएगी, तथा अवैध तस्करी के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।