Maharajganj News : ससुराल वालों ने पीटा, जेवर छीना फिर निकाल दिया घर से ! दहेज़ की लालच ने करवा दी FIR

    09-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। बरवा खुर्द गांव थाना घुघली की कौशिल्या ने पति, ससुर, सास, देवर, ननद और ननदोई सहित छह लोगों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कौशिल्या का विवाह 27 अप्रैल 2016 को राममिलन से हुआ था।

शादी में उनके पिता ने दो लाख रुपये नकद तथा अन्य सामान दहेज के रूप में दिए थे। विवाह के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर वे लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ित करने लगे।


कई बार पंचायत और थाने में शिकायत करने पर सुलह हुई लेकिन उत्पीड़न नहीं रुका। पीड़िता के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को एक लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर सभी आरोपियों ने मिलकर मारपीट की। उन्होंने कौशिल्या के जेवर और कपड़े छीनकर घर से निकाल दिया।

सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि कौशिल्या की तहरीर पर आरोपी राममिलन, रामरुप, कर्मावती, संदीप, गुंजा, दुर्गेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।