Sports News : हालात कुछ भी हों जीत रहे हौसले ! राजकीय स्कूल की बेटियां खेल के दम पर रच रहीं सफलता की कहानी

    09-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। राजकीय माध्यमिक स्कूल की बेटियां खेलों के सहारे अपने हालात को पराजित कर तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहीं हैं। घर के हालात ऐसे नहीं कि उन्हें बेहतर प्रशिक्षण के लिए की सुविधा मिले लेकिन स्कूल व विभाग की मदद से माध्यमिक स्कूल की बेटियां एथलेटिक्स में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। मंडल स्तर तक बेहतर प्रदर्शन कर चुकीं बेटियां अब राज्य स्तर पर पहचान बनाने के लिए पसीना बहा रही हैं।

माध्यमिक स्कूलों में खेल के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए प्रयास तेज हुआ है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ खेल कूद गतिविधि सुदृढ़ करने के लिए क्रीड़ा समिति गठित है।

इसके अध्यक्ष डीआईओएस व सदस्य राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्य हैं। समिति के जरिये राजकीय स्कूलों की खेल गतिविधि बढ़ाने व जनपद स्तर से लेकर मंडल व राज्य स्तर तक माध्यमिक स्कूल के खिलाड़ियों को पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं।


राजकीय माध्यमिक बरवां राजा की बेटियां जनपद चैंपियन जनपद में संचालित 29 राजकीय स्कूलों में 6,500 विद्यार्थी नामांकित हैं। इनमें बेटियों की संख्या लगभग 3,000 है। राजकीय माध्यमिक स्कूल बरवां राजा के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद व खेल कूद की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ प्रवक्ता रामजी प्रसाद ने बताया कि स्कूल की बालिकाएं एथलेटिक्स में आगे हैं। जनपद चैंपियन बनकर बेटियां यह साबित कर चुकी हैं।

क्रीड़ा सचिव व स्टेडियम कोच के सहयोग से खिलाड़ी बालिकाएं निरंत अभ्यास करती रहती हैं। इस बार की मंडलीय स्पर्धा में इनका शानदार प्रदर्शन रहा। अबकी बार बेटियां राज्य स्तर को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ रही हैं।