10 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज। थाना क्षेत्र के बजही गांव में मंगलवार रात एक बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, बजही निवासी मुरारी शर्मा की चार बेटियां अंजनी, प्रियंका, बंदना, अंजू के बीच एकलौता बेटा रिंकू है। मुरारी का परिवार आर्थिक हालात से जूझ रहा है। मंगलवार को मुरारी शर्मा की सबसे छोटी बेटी अंजू शर्मा (10) घर में चौकी पर लेटी थी। इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने अंजू की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात में अंजू ने दम तोड़ दिया। अंजू की मौत से परिजन सदमे में हैं। वहीं परिजन कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।

ग्रामीणों में दबी जुबान अंजू की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। मृत अंजू गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांचवीं की छात्रा थी। अंजू की बड़ी बहन अंजनी और प्रियंका की शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, मामले की जानकारी मिली है। बालिका के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी।