महराजगंज। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नटवा गांव में शनिवार दोपहर एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपने घर के किचन में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
कोतवाल ने बताया कि चौकीदार की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। किशोरी के शव का पंचनामा भरने के बाद अन्य आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है और अगर किसी भी प्रकार की संलिप्तता या दबाव की बात सामने आती है, तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।