सड़क चौड़ीकरण की चपेट में आए 70 मकान-दुकान, व्यापारियों का फूटा दर्द

ठूठीबारी। कस्बे में सड़क चौड़ीकरण की योजना अब स्थानीय व्यापारियों और मकान मालिकों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गई है। प्रशासन द्वारा किए गए चिह्नांकन में करीब 70 से अधिक दुकानें और मकान प्रभावित हो रहे हैं। किसी की पूरी दुकान इस दायरे में आ रही है, तो किसी का आधा हिस्सा, जो अब किसी उपयोग का नहीं रहेगा। ऐसे में व्यापारी प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देने की तैयारी में हैं।

कस्बे का दौरा करने पर चौराहे से आगे कई व्यापारियों ने अपनी परेशानी साझा की।
ऑनलाइन सेवाएं देने वाले दिनेश रौनियार ने बताया कि पहले उनके यहां पीसीओ चलता था, अब पूरी दुकान सड़क चौड़ीकरण में आ रही है। पीछे का थोड़ा हिस्सा बच रहा है, लेकिन उसमें व्यवसाय चलाना मुश्किल होगा।

व्यापारी अतुल ने चिह्नांकन दिखाते हुए बताया कि उनकी दुकान के अंदर 18 फीट सड़क आ चुकी है। यह दुकान करीब 50 साल पुरानी है, जो अब ध्वस्त होने की कगार पर है। अंदरूनी जगह बची है, लेकिन पर्याप्त नहीं है।

टाइल्स विक्रेता कौशल गुप्ता ने बताया कि उनका पूरा बरामदा इस चिह्नांकन में आ गया है। यदि आगे का हिस्सा बचा होता तो कारोबार जारी रख सकते थे। वहीं, राजेंद्र खरवार ने बताया कि उनका मकान कुल 20 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा है, जिसमें से 16 फीट हिस्सा सड़क में आ रहा है। केवल 4 फीट मकान शेष रहेगा, जिससे रहना मुश्किल हो जाएगा।

स्थानीय लोग प्रशासन से राहत की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि उनका व्यापार और जीवन प्रभावित न हो।