महराजगंज। शुक्रवार को गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुर के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के एम्स निवासी सूरज (30), छत्रपाल (70), आलोक पासवान (32), आलोक उर्फ पिंटू (25) और प्रीतम (26) नेपाल से गोरखपुर अपने घर लौट रहे थे। जब वे गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर देवपुर गांव के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लक्ष्मीपुर पहुंचाया। चिकित्सक डॉ. अंशु सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। पुरंदरपुर थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव के अनुसार, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।