इन दिनों परीक्षार्थियों की तैयारी आसान बना रही है राजकीय लाइब्रेरी

महराजगंज। राजकीय लाइब्रेरी में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से इन दिनों परीक्षार्थियों की तैयारी आसान हो गई है। पहले जहां लाइब्रेरी में सीमित संख्या में ही लोग आते थे अब रोजाना 15-20 युवा पहुंच रहे हैं।

राजकीय लाइब्रेरी का संचालन डीआईओएस कार्यालय संभालता है। लाइब्रेरी में माध्यमिक स्तर से लेकर स्नातक और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध हैं, लेकिन यहां बैठकर पढ़ने की जगह अधिकतर किताबों को जारी कराकर घर अथवा स्कूल में पढ़ते था, लेकिन डीएम अनुनय झा ने राउटर से मुफ्त वाईफाई सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई तो पुस्तकालय विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का शांत एवं सुरक्षित केंद्र बन गया है। पहले लाइब्रेरी अक्सर बंद रहता था। संचालन के लिए किसी कर्मी की तैनाती नहीं थी। विभाग ने सुविधाओं में इजाफा करने के बाद यहां रमेश कुमार को तैनात कर दिया है। लाइब्रेरियन के रूप में यह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खोलते थे, लेकिन इन दिनों सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहते हैं।

गोविंद चौधरी, हरिराम पटेल, रोशन सिंह ने बताया कि वह लोग इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं और परीक्षा शिफ्ट के मुताबिक सुबह अथवा शाम दो से तीन घंटे लैपटॉप या टैबलेट वाईफाई से जोड़कर पढ़ाई करते हैं।