17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन औषधि सुविधा उपलब्ध, मिलेगी सस्ती दवा

महराजगंज। जिला अस्पताल के अलावा जिले के 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन औषधि की सुविधा उपलब्ध हो गई है। सरकारी असपताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद मरीज जन-औषधि केंद्र से सस्ती दवा ले सकते हैं। इससे मरीज और तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी। ये बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कही। वे जिला अस्पताल परिसर में आयोजित जन औषधि केंद्र दिवस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरीजों को सरकारी अस्पताल में उच्च क्षमता की जांच सुविधा के साथ नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया है। इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इसके अलावा सरकार ने सरकारी अस्पताल परिसर में सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की सुविधा दी है। जिला अस्पताल के अलावा जिले के 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। अस्पताल में जो दवा नही मिलती है उसे मरीज जन औषधि केंद्र से सस्ते में ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से हर साल परिवार के सदस्य पांच लाख तक कैशलेश नामित अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि जिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल, घुघली, सिसवा, निचलौल, ठूठीबारी, रतनपुर, नौतनवा, अड्डा बाजार, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, बनकटी फरेंदा, जगदौर मिठौरा, चौक बाजार, पनियरा, धानी और गोपाला सहित 17 सीएचसी पर यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। एक अप्रैल से मरीज इन केंद्रों से सस्ती दवा ले सकते हैं। सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध हैं। जन औषधि केंद्र से भी मरीज सस्ती में उच्च गुणवत्ता की दवाएं ले सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरनाथ गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. एवी त्रिपाठी के अलावा कई मरीज और तीमारदार मौजूद रहे।