महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धरमौली गांव में नवविवाहिता का कुंडी में दुपट्टा के सहारे लटका शव मिला। परिजनों ने महिला को लटका हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के मायके पक्ष वालों ने हत्या का आरोप लगाया है।
कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के मलहिया टोला निवासी बंधन गुप्ता ने अपनी बेटी छाया की शादी करीब चार वर्ष पूर्व श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धरमौली निवासी अदालत के पुत्र अंगद के साथ की थी। उनकी एक दो साल की बेटी रिद्धि भी है। उसका पति अंगद रोजाना की भांति मजदूरी करने के लिए गोरखपुर चला गया। सास ललिता पोती रिद्धि को लेकर घर से कुछ दूर घुमाने गई थी। दरवाजे पर ससुर अदालत पशुओं के लिए चारा का इंतजाम करने में लगे थे और विवाहिता घर के अंदर अकेली थी। कुछ देर बाद सास घर वापस आई तो देखा कि छाया छत की कुंडी से दुपट्टे का फंदा लगाकर झूली हुई है।
शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग इकट्ठे हो गए। जिंदा होने की उम्मीद में अस्पताल ले जाने के लिए महिलाओं ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के मोबाइल से ही परिजनों ने उसके मायके फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर परतावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। लगभग एक घंटे के बाद मायके वाले पहुंचे और हत्या का आरोप लगाने लगे।
मृतका के मां संध्या ने बताया कि उसकी बेटी छाया ने रात को पति से झगड़ा होने की सूचना दी थी। उसने सुबह बेटी को बुलाने का योजना बनाई थी। लेकिन उसके पहले ही बेटी के मौत की सूचना मिल गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।