कक्षा 6 की छात्रा को अपहरण कर नेपाल ले जाने की कोशिश, केस दर्ज

महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा छह की छात्रा का बाइक से अपहरण कर नेपाल ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रविवार की देर शाम कोतवाली पुलिस एक आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की एक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ती है। बीते गुरुवार को वह विद्यालय में पढ़ने गई थी। इसी दौरान उसी के गांव का एक युवक लड़की को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठा लिया और ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भुजहवा बाॅर्डर तक ले गया।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसकी बेटी को नेपाल बाॅर्डर पार कराने की कोशिश कर रहा था कि लक्ष्मीपुर भुजहवा चौकी के पुलिसकर्मियों ने आरोपी के साथ छात्रा को पकड़ लिया और घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद चौकी से पीड़िता की सुपुर्दगी लेकर परिजन घर आए। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध अपहरण व धमकी देने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।