महराजगंज। जिले के सभी ब्लॉक स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेगी। इसमें जांच की सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। मरीजों को जांच के लिए जिला अस्पताल समेत अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
निचलौल और बृजमनगंज में भवन बनकर तैयार हो गया है। इसमें निचलौल का हैंडओवर हो गया है, जबकि बृजमनगंज अभी बाकी है। प्रति ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन पर 48-48 लाख रुपये खर्च होंगे। जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक स्तर पर संचालित हैं। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण किया जाएगा।
उसमें प्रयोगशाला बनेगा और जांच की समस्त सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रथम चरण में वर्तमान में निचलौल और द्वितीय चरण में बृजमनगंज में बीपीएचयू भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसमें निचलौल का भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया है। जल्द ही यहां पर सेवाएं शुरू हो सकेंगी, लेकिन अभी तक बृजमनगंज का हैंडओवर नहीं हुआ है।
सीएचसी पर जांच के लिए एक-एक लैब टेक्नीशियन की तैनाती हो चुकी है। बाकी 10 अन्य केंद्रों पर जल्द ही शासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
बृजमनगंज निवासी विकास राव ने कहा कि अब लोगों को ब्लड और दूसरी जांचों के लिए जिला अस्पताल और शहर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीपीएचयू में ब्लड, यूरिन, टीबी, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों की जांच के लिए आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। इसके अलावा यहां संचारी रोगों की निगरानी, गैर-संचारी रोगों की पहचान और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी जांचों की भी व्यवस्था होगी।