महराजगंज। जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत वाली खबर है। जिले के धनेवा-धनेई में नया विद्युत उपकेंद्र बनकर लगभग तैयार हो चुका है। 3.13 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुरू हुई थी और इसके गर्मियों से पहले चालू करने की योजना है।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के प्रयासों से स्वीकृति मिलने के बाद इस उपकेंद्र का निर्माण शुरू कराया गया। नए विद्युत उपकेंद्र से लगभग 5,000 उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही बैकुंठपुर स्थित नगर फीडर और चौक फीडर का लोड भी कम होगा, जिससे पूरे क्षेत्र में बेहतर व स्थिर बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। मऊपाकड़ से लेकर निचलौल रोड तक के आबादी वाले इलाकों में रहने वाले लोग और व्यापारी इससे लाभान्वित होंगे। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि इस उपकेन्द्र से बिजली की समस्याएं खत्म होंगी।
जिले में वर्तमान में कुल 30 विद्युत उपकेंद्र कार्यरत हैं, जबकि दो नए उपकेंद्र निर्माणाधीन हैं। दो अन्य प्रस्तावित हैं। जिले में कुल 4.25 लाख उपभोक्ताओं में से 5,000 उपभोक्ता इस नए उपकेंद्र से जुड़ेंगे। इससे जिले में बिजली आपूर्ति का ढांचा और मजबूत होगा, जिससे आम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सेवा का लाभ मिलेगा।
इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण और शहरी इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना और ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत देशभर में लाखों गांवों में बिजली पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में महराजगंज जिले को भी एक और नया विद्युत उपकेंद्र मिला है, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
नए विद्युत उपकेंद्र के चालू होने से घरेलू, औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में यह उपकेंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि गर्मियों में बार-बार होने वाली बिजली कटौती की समस्या से लोगों को बचाया जा सके।
उपकेन्द्र का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निर्धारित समयसीमा में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस उपकेन्द्र के शुरू होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और बेहतर होगी।