गड्ढे में ऑटो पलटने से पांच लोग घायल, महिला की हालत नाज़ुक

महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के कलनहीं गांव के पास मंगलवार को सवारियों से भरी एक ऑटो गड्ढे में पलट गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान ऑटो सवार लोगों में चीख पुकार मच गईं। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला को लोगों की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी, जबकि अन्य चार घायल मामूली चोट लगने के चलते निजी हॉस्पिटल में दवा कराकर घर लौट गए।

जानकारी के मुताबिक, बसूली की ओर से एक ऑटो कुछ सवारियों को लेकर झुलनीपुर की तरफ जा रही थी। अभी ऑटो कलनहीं गांव के पास पहुंची थी। तभी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिस दौरान ऑटो सवार इसरावती (50) निवासी चरगहा थाना कोठीभार गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं ऑटो सवार चार अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।