महराजगंज। जिले में किशोरी को अगवा करने का एक नया मामला फिर सामने आया है। निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को कुछ लोगों ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी के पिता ने बताया है कि बीते 17 फरवरी को उसके बगल के गांव का एक युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर बहुआर की तरफ लेकर जा रहा था। उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह बाइक तेज रफ्तार से चलाते हुए चला गया। उसके बाद युवक के घर जाकर इस बारे में पूछताछ की गई तो तीन अन्य लोगों ने गाली देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने दिनेश, नीतीश, रवीश और लैलून पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि किशोरी को अगवा किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।