महराजगंज। नेपाल से लगी सीमा की पगडंडियों से विदेशी नागरिक अक्सर गिरफ्तार होते रहते हैं। निचलौल थाना क्षेत्र के मटराधमउर गांव के पास पगडंडी से बांग्लादेशी नागरिक मंगलवार को गिरफ्तार हुआ।
इस क्षेत्र की पगडंडी से बहुत कम घुसपैठ होती है। बांग्लादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि भारतीय क्षेत्र में काम करने के लिए आना चाहता था। जानकारी के अनुसार, इसके पहले बीते साल पांच सितंबर 2024 को बरगदवा थाना क्षेत्र में नेपाल बाॅर्डर पर एसएसबी जवानों ने अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश में दो बांग्लादेशियों को दबोच लिया था। दोनों दिल्ली जाने की फिराक में थे।
उनमें से एक के पास एक महीने पहले रद्द हो चुका भारतीय वीजा भी मिला। दोनों की पहचान अहमद रूबेल और मियां मुहम्मद खुकान के रूप में हुई थी। खुकान के पास एक भारतीय वीजा भी मिला जो नौ मई 2024 को जारी किया गया था और आठ अगस्त को उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। उस पर नई दिल्ली के पुर्तगाल वीजा अप्लीकेशन सेंटर का जिक्र था। अगस्त में सोनौली सीमा पर दो चीनी नागरिकों को बॉर्डर पार कराने के मामले में एसएसबी ने एक युवक को गिरफ्तार किया था। इसमें शरणार्थी युवक दोनों चीनी नागरिक को फर्जी आधार कार्ड के जरिये बॉर्डर पार करने के दौरान पकड़ा गया था।