महराजगंज। कोठीभार थाना अंतर्गत बीसोखोर गांव के टोला चौरंगपुर मदरहां में मंगलवार देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान पूछताछ करने गए वृद्ध को एक पक्ष ने लाठी-डंडे से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बीसोखोर के टोला चौरंगपुर मदरहां निवासी मृतक श्री प्रसाद के पुत्र राजेंद्र ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता मंगलवार रात कुशीनगर जनपद अंतर्गत मदनपुर गांव से घी बेचकर घर लौट रहे थे। गांव के पास रास्ते में भीड़ एकत्र देख रुक कर कारण पूछने लगे। इतने में पीछे से मदरहां निवासी एक व्यक्ति ने लाठी से पिटाई कर दी। उनकी चीख पुकार सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वह मौके से भाग निकला।
घायल पिता को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि की। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।