होली के दिन दो बजे होगी जुमे की नमाज़, ताकि सौहार्द्रपूर्ण रहे दोनों पर्व

महराजगंज। होली, रमजान सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमे की नमाज दो बजे अदा करने का निर्णय लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि महराजगंज एक शांतिप्रिय जनपद है। जहां सभी पर्व सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं। फिर भी कुछ शरारती तत्वों के कारण अशांति की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इस बार जुमा और होली एक साथ है। ऐसे में निश्चित रूप संवेदनशीलता बढ़ जाती है। जिलाधिकारी ने होली जुलूसों और जुमे की नमाज को आपसी समन्वय से आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं ने सौहार्द्र का परिचय देते हुए जुमे की नमाज अपराह्न एक बजे के बजाय दो बजे आयोजित करने का निर्णय लिया।

उन्होंने इस विषय में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने भी दोनों पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश कुमार और सीओ सदर आभा सिंह मौजूद रहे।