महराजगंज। सीडीओ ने दो विकास खंडों में मनरेगा के जरिये फर्जी भुगतान के आरोप में परतावल, निचलौल बीडीओ को नोटिस जारी किया है। वहीं एपीओ, सचिव व रोजगार सेवक पर भी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, भौरहिया नदी के पास व जूनियर हाईस्कूल में पौधरोपण कार्य मनरेगा से हुआ, लेकिन एक ही स्थान के फोटो का प्रयोग दोनों कार्ययोजना में अपलोड किया गया था। इसमें बीडीओ से स्पष्टीकरण सीडीओ अनुराज जैन ने मांगा था। संतोषजनक कार्रवाई न होने पर बीडीओ ने अपनी आख्या में रोजगार सेवक अंगिता पटेल को ब्लाॅक मनरेगा सेल से संबद्ध कर एक माह का मानदेय रोकने की आख्या दी। इसी मामले में एपीओ का एक सप्ताह का मानदेय रोकने व सचिव राजेंद्र प्रसाद चौधरी को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। बीडीओ निचलौल शमा सिंह को चटिया ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्य में गड़बड़ी को नियंत्रित न करने के लिए चेतावनी पत्र जारी किया गया है।
इसी प्रकार परतावल बीडीओ श्वेता मिश्रा से सोहास बांसपार में 10 से 24 फरवरी तक चले मनरेगा कार्य में 99 श्रमिकों की हाजिरी प्रत्येक दिन लगाई गई, लेकिन जांच में सीमित श्रमिक मिलने पर आख्या मांगी थी। सीडीओ ने आख्या संतोषजनक न पाकर चेतावनी पत्र जारी कर रोजगार सेवक की मनरेगा सेल से संबद्धता रद्द करने व एपीओ दिलीप कुमार गौतम का एक सप्ताह का मानदेय रोकने का आदेश दिया है।