महराजगंज। रंग-गुलाल और पिचकारी, किराने का सामान, कपडे की जमकर बिक्री हो रही है। चिप्स, पापड़ और नमकीन हर कोई खरीद रहा है। कुल मिलाकर कारोबार 10 करोड़ के पार होने का अनुमान है। बाजार में रौनक बढ़ गई है।
रंग-पिचकारी की खरीदारी तेज हो गई है। पिचकारी के कुछ नए डिजाइन का स्टॉक भी खत्म हो गया है। कारोबारियों के अनुसार शहर से लेकर चौराहे तक दुकानों में किराना, कपड़ा, रंग-गुलाल, पिचकारी, नमकीन आदि की सबसे अधिक बिक्री हो रही है। मनीष ने बताया कि हथौड़ा, त्रिशुल ली पिचकारी की मांग अधिक है। जिले में एक लाख रुपये की पिचकारी मंगाई गई है।
व्यापारी नेता पशुपति नाथ गुप्ता कहते हैं कि सभी मिलाकर करीब 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा। बड़ी संख्या में दुकानदारों ने पिचकारी की खरीदारी की है। रंग-गुलाल के व्यापारी दिनेश कुमार ने बताया कि हर्बल रंगों की मांग सबसे अधिक हो रही है। उससे चेहरे पर कोई नुकसान नहीं होता। किराना कारोबारी नवीन ने बताया कि होली में ड्राई फ्रूट्स, तेल, रिफाइन ऑयल, मसाला, सूजी, बेसन, मैदा की मांग बढ़ रही है। मांग को देखते हुए पहले ही स्टॉक मंगाया गया है। होली में किराना मंडी से सब मिलाकर करीब दो करोड़ का कारोबार हुआ है। होली और ईद को लेकर बाजार में काफी रौनक है। इसी तरह से मिठाई समेत अन्य कारोबार में उछाल आया है।