महराजगंज। थाना क्षेत्र के मिठौरा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर मौके पर भिटौली पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी।
मिठौरा जंगल निवासी मोनू साहनी (30) बीते 12 मार्च को लगभग 7 बजे सायं गांव में हो रहे यज्ञ को देखने गया था। देर रात तक वह घर नहीं आया तो परिजन उसको ढूंढने लगे। घर के एक कमरे में अंदर से कमरा बंद होने पर संदेह हुआ। इस पर परिजन शोर मचाने लगे। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर लटकते हुए शव को नीचे उतारी। पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मोनू की शादी 10 वर्ष पूर्व गुड़िया नाम की युवती से शादी हुई थी। घटना से कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई। घटना की सूचना पाकर उसकी पत्नी घर पहुंची तो पति की लाश देखकर फफक कर रोने लगी। मृतक के दो छोटे-छोटे लड़के हैं। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।