महराजगंज। जनपद में होली वाले दिन कई सड़क हादसे हुए हैं। ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
शुक्रवार को होली के अवसर पर मऊ पकड़ निवासी विवेक जायसवाल (पुत्र विनोद जायसवाल) और टिंकू मद्धेशिया (पुत्र अमरनाथ मद्धेशिया) अपने मित्र से मिलने पिपरदेउरा जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।