महराजगंज। जिले में अब गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर सफर करना और भी सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा। जिले की सीमा कतरारी से लेकर महराजगंज के प्रमुख चौराहों और संपर्क मार्गों तक सोलर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लैंप लगाए जा रहे हैं।
डीएम अनुनय झा के विशेष निर्देश पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) ने करीब 75 लाख रुपये की लागत से इस परियोजना को शुरू किया है। इसके तहत 12 मीटर ऊंचे 14 हाई मास्ट लैंप और 7 मीटर ऊंची 64 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। सर्वे पूरा हो चुका है, और जल्द ही इस पर काम शुरू होकर मार्च के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
गोरखपुर की सीमा के भीतर यह मार्ग पहले से ही रोशनी से जगमग रहता था, लेकिन महराजगंज जिले में प्रवेश करते ही यह क्षेत्र अंधकार में डूब जाता था। खासतौर पर श्यामदेउरवा, परतावल, भिटौली और शिकारपुर को छोड़कर बाकी इलाकों में अंधेरा होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम अनुनय झा ने आरईएस को निर्देश दिया कि हाईवे के प्रमुख चौराहों और संपर्क मार्गों के मोड़ों पर सोलर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लैंप लगाए जाएं, जिससे यह मार्ग अब रात में भी सुरक्षित और प्रकाशमान बना रहे।