तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में छाया मातम

महाराजगंज। कोठीभार थाना में परसिया ग्राम सभा में आज दोपहर मे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने 12 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुआ ज्योतिष मणि यादव गांव के पुल पर बैठा था। बोलेरो चालक उमर, जो परसिया का ही निवासी है, ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ज्योतिष गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन तुरंत घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही ज्योतिष ने दम तोड़ दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई कृष्णमणि यादव 16 वर्ष का है। मां गुड्डी देवी बेटे की मौत से बेसुध हैं।

घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अनुसार मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं।