नौतनवा में तेंदुए की दहशत, सागौन के बगीचे में दिखने से गाँव में हड़कंप

महराजगंज। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के उत्तरी चौक रेंज के टेढ़ीघाट बीट के जंगल से सटे सेमरहवा टोला बरतानी गांव में रविवार रात करीब 8 बजे तेंदुए की दहशत फैल गई। पतिराम राजभर के घर के पास स्थित सागौन के बगीचे में तेंदुआ गुर्राने लगा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

तेंदुए की आवाज सुनकर ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। जैसे ही राजेश, राकेश, पन्नेलाल, युद्ध बहादुर थापा, झीनक, आशीष और जुगेश समेत अन्य लोगों ने शोर मचाया, तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। गांव में पहले भी तेंदुआ कई बार दिख चुका है और कई बार बकरियों व मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है, जिससे ग्रामीणों में लगातार डर बना रहता है।

उत्तरी चौक रेंजर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को जंगली जानवरों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस मामले पर नजर बनाए हुए है और लोगों को रात में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।