सरकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नहीं तैनात हैं चिकित्सक, परेशान मरीज

महराजगंज। सीमावर्ती क्षेत्र के बैठवलिया गांव स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नियमित चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गई है। इस स्थिति को देखते हुए, ठूठीबारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात डॉ. सुप्रिया यादव को अस्थायी रूप से बैठवलिया अस्पताल से संबद्ध किया गया है।

इन दिनों मरीजों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। चिकित्सालय पर डॉक्टर न मिलने से मरीजों का आयुर्वेद के प्रति मोह भंग हो रहा है।

सोमवार करीब 12:30 बजे बैठवलिया आयुर्वेदिक चिकित्सालय कक्ष खुला तो था, लेकिन उसमें कोई मौजूद नहीं था। वहीं चिकित्सक कक्ष के सामने वाले कमरे में चिकित्सालय के वार्ड ब्वॉय पारसनाथ यादव एक कुर्सी पर बैठ दूसरे पर पैर रखकर सो रहे थे। दो से तीन बार आवाज देने पर सो रहे वार्ड ब्वॉय की नींद टूटी। उसके बाद वार्ड ब्वॉय से बातचीत होने लगी।

इसी बीच फार्मासिस्ट श्रवण कुमार गुप्ता भी कमरे में आ पहुंचे। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उनकी तैनाती ठूठीबारी चिकित्सालय पर है। ऐसे में इस चिकित्सालय पर कौन सी दवा उपलब्ध है, कौन सी नहीं उसके संबंध में उन्हें बेहतर तरीके से जानकारी नहीं है। ऐसे में ठूठीबारी चिकित्सालय पर तैनात डॉ. सुप्रिया यादव को यहां से संबद्ध किया गया है। जो सप्ताह के मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को यहां पर ड्यूटी करती हैं।

सोमवार दोपहर 12 बजे तक चिकित्सालय पहुंचने वाले कुल 27 मरीजों का इलाज कर दवा दिया जा चुका है। वहीं वार्ड ब्वॉय पारसनाथ यादव ने बताया कि यह आयुर्वेदिक चिकित्सालय चार बेड का है। चिकित्सालय में मरीजों के लिए पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. हरेंद्र प्रसाद जैसवार ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।