महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के अरदौना गांव में सोमवार को हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से मवेशियों के बाड़े में आग लग गई। आग तेज धूप और पछुआ हवा के चलते कुछ ही देर में विकराल रूप ले ली। वहीं ग्रामीण आग पर जब तक काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग की चपेट में आने से वाहन समेत चार मवेशी जल गए। जबकि मौके पर एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं तीन मवेशी की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अरदौना निवासी रोहित यादव, जगदीश यादव और पुरुषोत्तम यादव पशुओं को पालने के लिए गांव से सटे उत्तर वसूली नहर पटरी के किनारे झोपड़ी डालकर पशु बाड़ा बनवाएं थे। जहां पर यह लोग पशुओं को पालने के साथ ही वाहन भी खड़ा करते थे। वहीं पशु बाड़े के पास से होकर गुजरी हाईटेंशन तार के नीचे वह लोग पशुओं के खाने के लिए पुआल रखे थे। इसी बीच दोपहर में अचानक हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट हो गई, जिससे निकली चिंगारी से पुआल के ढेर में आग पकड़ ली।
कुछ देर बाद आग ने झोपड़ी के बने पशु बाड़े को भी चपेट में ले ली, जिससे पशु बाड़े में बंधी चार भैंस जल गईं। वहीं मौके पर एक भैंस की मौत हो गई। जबकि पास में खड़ी ट्रॉली, साइकिल सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। हादसे के दौरान ग्रामीणों में घंटों हड़कंप मचा रहा। वहीं हादसे के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।
आग में मवेशियों के साथ ही काफी नुकसान हुआ हैं। मौके पर पशु चिकित्सक के साथ ही राजस्वकर्मी भी पहुंचे थे। नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा।