मारपीट के वारंटी तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायालय में पेश किया

महराजगंज। पुलिस ने मारपीट के एक मामले में तीन वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर वांछित और वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरगदवा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार किए गए आरोपी नरायनपुर गांव के निवासी हैं, जिनमें 59 वर्षीय इद्रीश, उनके 52 वर्षीय भाई मजनू और 35 वर्षीय बेटे महबूब का नाम शामिल है। इन तीनों के खिलाफ ग्राम न्यायालय नौतनवा से वारंट जारी किया गया था।

यह मामला वर्ष 2021 का है, जिसमें आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में उप-निरीक्षक विशाल मिश्रा और हेड कॉन्स्टेबल राजन कुमार दूबे की टीम ने 18 मार्च को सुबह 11:40 बजे तीनों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। यह पूरी कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में संपन्न हुई।