महराजगंज। धनेवा धनेई गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए शराब की दुकान हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह दुकान निचलौल जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है, जिससे आमजन, खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को काफी असुविधा हो रही है।
ग्रामीण कमलेश मद्धेशिया ने बताया कि शराब की दुकान के आसपास का माहौल असुरक्षित हो जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों, व्यापारी वर्ग और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दुकान के 200 मीटर के दायरे में कई स्कूल, कोचिंग सेंटर और हॉस्टल स्थित हैं, जिससे छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस दुकान को यहां से हटाया जाए ताकि लोगों को सुरक्षित और सहज माहौल मिल सके।