स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली, जबकि लगना है फ्री

महराजगंज। जिले के परतावल विद्युत उपकेंद्र के पिपरिया क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला उजागर हुआ है। बुधवार को प्राइवेट ठेकेदार के कर्मचारियों ने मीटर स्थापित करने के बदले उपभोक्ताओं से 200 रुपये की मांग की।

कर्मचारी होलु द्वारा की जा रही वसूली के विरोध में कयामुद्दीन, कादिर, शांति देवी, सफाउद्दीन, सुभाष समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीण कयामुद्दीन के अनुसार, कर्मचारी जबरन पैसे वसूल रहे हैं।

इस मामले में उपखंड अधिकारी विजय जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर की स्थापना पूरी तरह से निःशुल्क है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे न तो विभाग के किसी कर्मचारी को और न ही मीटर लगाने वाली कंपनी के किसी कर्मचारी को भुगतान करें।

विभागीय अधिकारियों की जानकारी में यह मामला होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बड़े अधिकारी इस अवैध वसूली पर मौन साधे हुए हैं।