जिलेवासियों ! खुश हो जाओ, अब सभी सीएचसी पर मिलेंगी फिजियोथेरेपी सेवाएं

महराजगंज। जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें घुटने, कमर और जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए मेडिकल कॉलेज या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। जल्द ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फिजियोथेरेपी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है और शासन से आवश्यक संसाधनों के लिए पत्राचार किया गया है। जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। वर्तमान में इन केंद्रों पर रोजाना करीब 35 से 50 मरीज ऐसे आते हैं, जो घुटनों, कमर और जोड़ों के दर्द से परेशान होते हैं। फिजियोथेरेपी की सुविधा न होने के कारण इन्हें जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या अन्य बड़े शहरों में इलाज कराने जाना पड़ता है।

इससे मरीजों को न सिर्फ परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है। अब जिले में ही यह सुविधा मिलने से लोगों को राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिजियोथेरेपी एक वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, जो बिना दवा के शरीर के दर्द और जकड़न को कम करने में मदद करती है।