ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

महराजगंज। ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में सरकार ने नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना के तहत पर्यटन से जुड़े शोधकर्ताओं और टूरिज्म कोर्स करने वाले छात्रों को मौका दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन्हें 40,000 रुपये तक का मानदेय प्राप्त होगा।

महराजगंज में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग और बौद्धकालीन स्थलों की ऐतिहासिक धरोहरें पर्यटन की अपार संभावनाएं समेटे हुए हैं। सरकार की इस पहल से इन स्थलों के विकास को बल मिलेगा और युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।

प्रदेश सरकार का यह कदम पर्यटन व्यवसाय से युवाओं को जोड़ने और उन्हें इंटर्नशिप के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव देने के लिए उठाया गया है। टूरिज्म में पीएचडी या अन्य कोर्स कर रहे छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पहल न केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगी बल्कि युवाओं के कॅरिअर निर्माण में भी सहायक साबित होगी।