महराजगंज। नौतनवा कस्टम विभाग ने नेपाल से तस्करी कर लाए गए 15,934 किलोग्राम चाइनीज लहसुन को नष्ट कर दिया है, क्योंकि लैब परीक्षण में यह लहसुन खाने योग्य नहीं पाया गया।
यह लहसुन नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाई गई थी और विभिन्न क्षेत्रों से बरामद की गई थी। लैब परीक्षण में इसे खाने योग्य नहीं पाया गया, जिसके बाद कस्टम विभाग ने इसे नष्ट करने का निर्णय लिया। नौतनवा-खनुआ मार्ग पर स्थित डंडा नदी के किनारे नगरपालिका के कूड़ा घर में लहसुन को नष्ट किया गया।
कस्टम उपायुक्त वैभव कुमार सिंह ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमा से पकड़े गए 15,934 किलो चाइनीज लहसुन को लैब परीक्षण के बाद नष्ट कर दिया गया है, क्योंकि यह खाने योग्य नहीं था। इस कार्रवाई के दौरान कस्टम अधीक्षक एसके पटेल, डीके अस्थाना, कुमार गौतम, लालबाबू निरीक्षक, अमिता मिश्र आदि अधिकारी उपस्थित थे।
यह कार्रवाई सीमा पर तस्करी रोकने और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।