महराजगंज। मुंह की बीमारियों से बचाव और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर आयोजित हो रहे हेल्थ ओरल मेले में मरीजों की भागीदारी उम्मीद से काफी कम है। जानकारी के अभाव में अब तक केवल 264 मरीज ही इन मेलों में इलाज के लिए पहुंचे हैं।
हर सीएचसी को साल में दस मेले आयोजित करने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन बीते तीन महीनों में 132 मेले आयोजित होने के बावजूद, औसतन प्रति मेले सिर्फ दो से तीन मरीज ही पहुंचे हैं। शासन द्वारा इस अभियान के लिए बजट भी जारी किया गया है, फिर भी जागरूकता की कमी के कारण अपेक्षित संख्या में मरीज इलाज के लिए नहीं आ रहे हैं।
इलाज के साथ बचाव की भी दी जा रही जानकारी
इन हेल्थ ओरल मेलों में मरीजों को न केवल इलाज की सुविधा दी जा रही है, बल्कि उन्हें दांत, जबड़े, जीभ और तालू से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मेडिकल टीम मरीजों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करा रही है और स्वस्थ होने तक फॉलोअप में रखने का निर्देश भी दिया गया है।
जिले के 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब तक 132 मेले आयोजित किए जा चुके हैं, जबकि अभी 38 और मेलों का आयोजन होना बाकी है। प्रशासन ने सभी संबंधित सीएचसी को समय पर मेला आयोजित करने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।