दलाल से बनवाया फर्जी कागजात, नेपाल पुलिस ने पकड़ी गाड़ी

महराजगंज। नेपाल में वाहन प्रवेश के लिए वैध कस्टम कागजात अनिवार्य होते हैं, जिन्हें सीमा पर स्थित नेपाल कस्टम कार्यालय से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि, जल्दबाजी और सुविधा के चक्कर में कुछ लोग दलालों की मदद से कागजात बनवाते हैं, जिससे वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां गोरखपुर निवासी अमर की कार नेपाल में फर्जी कस्टम कागजात के चलते जब्त कर ली गई। दो दिन पहले अमर ने अपनी इनोवा कार को नेपाल की बुकिंग पर भेजा। चालक चन्दन ने एक दलाल के जरिए नेपाल कस्टम का कागजात बनवाया और गाड़ी नेपाल में प्रवेश कर गई। जांच के दौरान नेपाल पुलिस ने कागजात फर्जी पाए, जिसके बाद चालक सहित गाड़ी को जब्त कर लिया गया।

नेपाल कस्टम चीफ रविंदर रेगमी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ दलाल भारतीय क्षेत्र में फर्जी भंसार (कस्टम) कागजात सस्ते दामों में बना रहे हैं। इसी कारण कई लोग फर्जी कागजात के जरिए नेपाल में एंट्री कर रहे हैं। पकड़े गए चालक और वाहन पर कार्रवाई की जा रही है।

गाड़ी के मालिक अमर का कहना है कि गलती उसकी नहीं, बल्कि दलाल की है। उसने कहा कि दलाल के कारण यदि उसकी गाड़ी सीज होती है, तो उसे लाखों रुपये का नुकसान होगा। नेपाल में सीज की गई गाड़ी वापस मिलने की कोई संभावना नहीं होती। अमर ने बताया कि वह दलाल के खिलाफ नौतनवा थाने में शिकायत दर्ज कराएगा।