इतने में कहाँ नौकरी मिलेगी, 1.20 लाख दो तो नौकरी लगवा दूंगा…

महराजगंज। जिले में आये दिन ठगी का मामला सामने आता रहता है। निचलौल क्षेत्र की दो महिलाओं को एक जालसाज ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.35 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़िताओं की तहरीर पर गुरूवार को जालसाज के खिलाफ केस दर्ज किया।

थाना क्षेत्र के डोमा खास निवासी बिंदा गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रौतार निवासी अरुन भारती उनका जानने वाला है। उसने बताया कि बैंक सखी का एक पद खाली है। वहां नौकरी दिलवा सकता हूं। इसके लिए आपको 1.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इस दौरान उन्होंने अरुन को एक लाख रुपये देकर नौकरी लगवाने की बात कही। अरुन ने कहा कि इतने में नौकरी नहीं लगवा सकता हूं। अगर आप एक 1.20 लाख रुपये दे सकती हैं तो मैं नौकरी दिलवा दूंगा।

उसके बाद उन्होंने भूमि बंधक रखने के साथ ही कुछ रुपये ब्याज पर जुटा 1.20 लाख रुपये 28 मई 2022 को निचलौल ब्लॉक पहुंची। जहां पर उन्होंने समूह की महिला कमलावती और उर्मिला की मौजूदगी में अरुन को 1.20 लाख रुपये दे दी। उसी दौरान समूह सखी में नौकरी लगवाने के लिए बजहां उर्फ अहिरौली निवासी उर्मिला भी अरुन भारती को 15000 रुपये दिया। इस दौरान अरून भारती ने पैसा लेने के बाद कहा कि दोनों लोगों को जल्द नौकरी लगवा दूंगा, लेकिन काफी दिन गुजरने के बाद भी उन लोगों को अपने साथ ठगी होने की आशंका होने लगी। काफी दिन गुजर गया तो वह लोग दी गई रकम की मांग करने लगे, जिसके बाद अरुन उन्हें रकम लौटाने के बजाय धमकी देने लगा।

वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, पीड़िता बिंदा गुप्ता की तहरीर पर आरोपी अरुन भारती निवासी रौतार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।