फरेंदा। आनंद नगर कस्बे के लोहिया मार्केट में बीती रात करीब 1 बजे अब्दुल अजीज की कॉस्मेटिक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में लाखों रुपये का सामान राख में बदल दिया।
घटना के समय घर के दूसरी मंजिल पर दुकानदार के परिवार के लोग सो रहे थे। दुकान में आग लगने के बाद परिजन घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व फरेंदा प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फायर सर्विस की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। व्यापारी का कहना है कि आगलगी से बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है।