हाईवे और रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज

महराजगंज। शहर से ठूठीबारी तक हाईवे निर्माण तेजी से चल रहा है। इस हाईवे निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों और दुकानों का सर्वे शुरू हो गया है। 15 गांवों में तिथिवार सर्वे कर संपत्तियों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जा सके। यह सर्वे 23 अप्रैल तक चलेगा।

इसके अलावा, नई रेलवे लाइन परियोजना के दूसरे चरण में नौ गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पहले चरण में 29 गांवों में अधिग्रहण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और अब नए प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। रेलवे और भूमि अध्याप्ति विभाग मिलकर सर्वे कर एवार्ड तैयार करेंगे, जिससे किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिल सके।