धानी सीएचसी का औचक निरीक्षण, दो डॉक्टरों पर कार्रवाई

महराजगंज। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) धानी का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. सतीश कुमार जायसवाल और डॉ. जमीला अनुपस्थित पाए गए, जिससे सीएमओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने डॉ. जमीला का मार्च माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया, जबकि डॉ. सतीश कुमार जायसवाल का तबादला सीएचसी लक्ष्मीपुर कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने दवा भंडारण, प्रसूति कक्ष, ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी और कर्मचारियों को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने, अस्पताल की सफाई बनाए रखने और समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।