महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद जनपद के तीन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। शुक्रवार को सख्त निगरानी में कॉपियों की जांच हुई।
मूल्यांकन के दौरान कुछ ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं मिलीं, जिनमें परीक्षार्थियों ने उत्तरों के साथ पास करने की भावनात्मक अपील भी लिखी। एक परीक्षार्थी ने विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में लिखा कि उसे निकट दृष्टिदोष है, इसलिए उत्तर गलत हों तो नजरअंदाज करें और सही मानें। वहीं, एक अन्य परीक्षार्थी ने अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका में हिंदी में क्षमा मांगते हुए पास करने की गुहार लगाई।
सेठ आनंद राम जयपुरिया में हाईस्कूल की विज्ञान और हिंदी विषय की 14,544 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ, जबकि महराजगंज इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की अंग्रेजी की 14,626 कॉपियों की जांच की गई। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 48,554 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।