महराजगंज। निचलौल क्षेत्र में एक रहस्यमय मामला उजागर हुआ है। मिश्रौलिया गांव के 55 वर्षीय किशुन भारती का शव बैठवलिया गांव के पास खड्डा नहर की पुलिया में मिला है।
किशुन भारती शनिवार रात को एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में जाने के लिए साइकिल से निकले थे। रविवार को उनका शव चौदह सात पुल के पास निर्माणाधीन पुलिया में बीस फीट की गहराई में पड़ा मिला। उनकी साइकिल नहर पटरी पर करीब दो सौ मीटर दूर मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। मृतक के सिर और सीने पर चोट के निशान मिलने से मामला संदिग्ध हो गया है। परिजनों का कहना है कि किशुन का किसी से कोई विवाद नहीं था।
थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने सड़क हादसे की तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।